Posts

Showing posts from 2018

यूपीटीईटी2017 सुप्रीम कोर्ट: सरकार पहले ही कैविएट फ़ाइल कर चुकी है: रिजवान अंसारी

*शक सही निकला:प्रूफ रणनीति की जरूरत* आज जब टीम की SLP रजिस्टर्ड हुई तो पता चला कि टेट 2017 मामले में कैविएट फ़ाइल की जा चुकी थी। *कैविएट को अधिवक्ता अंकुर प्रकाश द्वारा फ़ाइल किया गया था।* टीम को तभी से ये शंका हो गयी थी ये किसकी तरफ (BTC मोर्चा/उ0प्र0 सरकार) से फ़ाइल की गई थी। जांच पड़ताल में पता चला कि ये उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से फ़ाइल हुई थी। मतलब सरकार हमारी अपील को खारिज करवाने के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है। इसलिए टीम को अब रणनीति में थोड़ा परिवर्तन करना पड़ेगा। जिसके तहत अब टीम को मोस्ट सीनियर को लाना अनिवार्य हो गया है। यदि आप सभी का भरपूर सहयोग रहा तो हम ये भी ब्रेकर पार कर ले जाएंगे। *【कैविएट:-यह एप्लिकेशन तब फ़ाइल होती जब किसी पार्टी को ये शक हो कि उसके बिना सुने ही फैसला आ सकता हो। जिस पार्टी के द्वारा फ़ाइल होती कोर्ट उसे पहले तुरन्त ही सूचना देती है।】* जाहिर सी बात है कि इस केस की जानकारी सरकार को हो गयी होगी। सरकार पहली ही सुनवाई में टीम रिज़वान की SLP को खारिज करवाने के लिए किसी टॉप मोस्ट सीनियर उतारेगी। याची लाभ जैसी सम्भवना भी है इसलिए दो चार हजार के नाम पर पीडित को भवि

©टीम रिज़वान अंसारी की स्पेशल अपील हुई रजिस्टर्ड: सुनवाई के लिए जल्द होगी सूचीबद्ध

Image
*©टीम रिज़वान अंसारी की स्पेशल अपील हुई रजिस्टर्ड: सुनवाई के लिए जल्द होगी सूचीबद्ध * टीम रिज़वान अंसारी के अधिवक्ता ने SLP के डिफेक्ट क्लियर करवाकर रजिस्टर्ड करवा लिया। *जिसका SLP(CIVIL) No. 12902/2018 SUKHDEV SINGH VS STATE OF UTTAR PRADESH* अलॉट हुआ। जल्द ही याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होगी। चूंकि शासन ने इस केस में पूरी ताकत लगा रखी है,वो चाहती है कि टेट पीड़ित को अब कुछ भी न मिले। ऐसी स्थिति में खण्डपीठ के ऑर्डर में स्थगन लेना/नोटिस इशू करना पहली प्राथमिकता होगी।टीम को एक और मोस्ट सीनियर अधिवक्ता को लाने की आवश्यकता महसूस हो रही है। पहली सुनवाई ही अंतिम निर्णायक सुनवाई होगी। यदि पहली सुनवाई में हम ये कर पाने में सफल हो गए तो निश्चित मानिए न्याय मिलकर रहेगा। इसके लिए हमे एक मोस्ट सीनियर को इंगेजिंग की आवश्यकता है। टीम के पास इतना भारी भरकम बजट नही की वो एक और मोस्ट सीनियर को ला पाए।हालांकि टीम की तरफ से 3 वकील पहले से ही इंगेज है लेकिन टीम अब इस स्थिति में रिश्क लेने के मूड में बिल्कुल नहीं। जरा सी चूक जीवन खराब कर सकती है। इसलिए आप सभी अधिकतम सहयोग को आगे आएं। क्योंकि इसक

यूपीटेट-2017 में इनवैलिड वालों की विशेष अपील भी सकारात्मक दिशा में,आज निर्णयाक बहस

Image
*टेट 2017 में इनवैलिड वालों की विशेष अपील भी सकारात्मक दिशा  में :* 25 अप्रैल को UPTET 2017 में इनवैलिड OMR अभ्यर्थियों की 18 स्पेशल अपील की सुनवाई उच्च न्यायालय की इलाहाबाद बेंच,कोर्ट न0-39 की खंडपीठ में,additionl में 2 न0 पर होगी। इस केस को विगत 23 अप्रैल को सुना गया था जिसमे द्वय न्यायाधीशों ने OMR चेक करने वाली एजेंसी से विस्तृत कार्यवाही मांगी है। ये मामला भी लगभग फाइनल होने की कगार पर है। यदि कोर्ट ने इनवैलिड वालों की स्पेशल अपील को allow किया तो UPTET 2017 में बड़ा उलटफेर होने की संभावना है। हालांकि इनवैलिड अभ्यर्थी एकल बेंच से ये केस हार चुके हैं। फिर भी इनवैलिड अभ्यर्थियों का प्रयास सराहनीय है।

श्री सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह को निदेशक बेसिक शिक्षा उ.प्र. का जिम्मा मिला

Image
सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह को निदेशक बेसिक शिक्षा उ.प्र. का जिम्मा मिला संजय सिन्हा को निदेशक SCERT बनाया गया

68500 भर्ती में कोर्ट की तरफ से पहली सफलता मुबारक हो ।

*नमस्कार साथियो* 68500 भर्ती में कोर्ट की तरफ से पहली सफलता मुबारक हो । *बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ के प्रयास और अन्य सहयोगी संघ और साथियो* के सहयोग से ये जीत मिली जिसका बहुत ही फायदेमंद परिणाम 68500 में देखने को मिलेगा किसी के नापाक मंसूबो पे पानी  फेरने के लिए ये एक ही अस्त्र काफी था ब्रम्हास्त्र की जरूरत जब पड़ेगी तब भी हाजिर रहेंगे। लोगो को जानकारी ही तो चाहिए तो सुनो ✒✒✒✒✒✒✒✒✒ ये 68500 में कट ऑफ डेट न होने और दिन प्रतिदिन संशोधन करने पे कंटेम्प्ट किया गया था जिसमे अपर सचिव और विशेष सचिव को नोटिस जारी कर 3 हफ्ते का समय दिया गया । *निष्कर्ष--* कहने का तात्पर्य कट ऑफ डेट लगेगी तभी इस भर्ती में नए कैंडिडेट नही आएंगे मतलब 1लाख 20 सब सुरक्षित रहेंगे। 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 विस्वास करिए और 68500 में चयन सुनिश्चित करिए। ➡ *राघवेंद्र टीम को सहयोग करिए कोर्ट केस से मुक्ति मिलने के पश्चात परीक्षा में चयन का आधार तय करे।* *रॉक आशीष* *रायबरेली* *बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ* *उत्तर प्रदेश* *9616495815*

12460 चयनित प्रशिक्षुओं को मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के संबंध में

Image
#मुख्यमंत्री_जी_से_मिले_आश्वासन_के_विषय_में ◼️ पाँच लोगों का प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री जी से मिला जिसमें अपूर्व,अखिलेश तथा अतुल भाई एवं दो बहने संध्या व रानी सम्मलित थे। ◼️ शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह तथा Btc प्रतिनिधि मण्डल ने लगभग 15 मिनट इन्तज़ार किया जिसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने इन सभी से मुलाक़ात कर 12460 भर्ती के सन्दर्भ में वार्ता की। 👉  राज प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री जी से कहा कि यह 12460 भर्ती का मामला है और यह लोग लिखित परीक्षा नही देना चाहते, इसके साथ ही हमने इन लोगों के लिए 68500 भर्ती भी निकाल दी है.. 👉  मुख्यमंत्री जी ने पूछा कि यह कब की भर्ती है और साथ ही यह भी पूछा कि प्राथमिक विद्यालय में कितने पद ख़ाली हैं? इसके अतिरिक्त कोर्ट आदि से सम्बन्धित प्रश्नो का उत्तर मिलने के बाद मुख्यमंत्री जी ने ने निम्नलिखित महत्वपूर्ण टिप्पणियाँ की.... (1) जब यह 15 दिसम्बर 2016 की भर्ती है तब आप इसमें लिखित परीक्षा कैसे करा सकते हैं.. (2) जब यह लोग BTC तथा टी॰ई॰टी॰ परीक्षा उत्तीर्ण है तब इसके अतिरिक्त और किसी योग्यता की आवश्यकता ही नह

टेट याचिका विशेष अपील डबल बेंच लखनऊ उच्च न्यायालय ग्राउंड रिपोर्ट

Image
*टेट याचिका विशेष अपील डबल बेंच लखनऊ उच्च न्यायालय ग्राउंड रिपोर्ट:-*    आज सबसे पहले बताना चाहता हूँ, कि *एडवोकेट राजीव त्रिपाठी जी, जो कि रामकुमार गुप्ता (शिक्षामित्र)* के वकील हैं, इनकी ओर से दाखिल की गई विशेष *अपील संख्या:-86/2018* जिसमे टीईटी 2017 को रदद् करने की मांग आज डबल बेंच में की गई है, जिसे हमारी टीम मोस्ट सीनियर एडवोकेट श्री जयदीप नारायण माथुर साहब द्वारा डिफेंड करेगी, इसके लिए आज पूरी बहस में हमारे पालनहार अधिवक्ता श्री अमित भदौरिया साहब के साथ सीनियर एडवोकेट श्री उपेंद्र नाथ मिश्रा साहब मौजूद रहे।    ‎मोस्ट सीनियर एडवोकेट श्री माथुर साहब से वार्ता सफल रही, भदौरिया साहब ने विश्वास दिलाया है, टीईटी-2017 पर रदद् होने जैसी कोई आंच नही आएगी।     इन सब गहमागहमी के बीच एडवोकेट जनरल बहस के लिए खड़े हुए, कोर्ट द्वारा पुनः पूरे प्रकरण को रिवाइज किया गया, सरकार ने बताया कि किस तरह का संशोधन अभी तक उत्तर कुंजी मे किया गया है, एनसीटीई गाइडलाइन्स पर विस्तृत आर्गुमेंट सरकार द्वारा दिये गए।     ‎मुख्य बहस आउट ऑफ सिलेबस पर आधारित रही, जिसके अंतर्गत सरकार ने कोर्ट को बताया कि आउट ऑफ

हाई कोर्ट लखनऊ: टेट केस में बहस🔥🔥🔥🔥

Image
*हाई कोर्ट लखनऊ* टेट केस में बहस शुरू । पहले इस केस को सोमवार से सुनवाई हेतु लगाया जा रहा था लेकिन 9 तारीख के आर्डर में प्रति दिन सुनवाई के अंश को पढ़कर जज साब ने आज से ही बहस करने को कहा । btc की तरफ से ia on रिकॉर्ड आर ली गयी है । *शुक्रिया* *धन्यवाद* [13/03, 16:20] ‪+91 73108 23494‬: महाधिवक्ता महोदय कोर्ट रूम में आ गए [13/03, 16:20] ‪+91 73108 23494‬: अपना केस स्टार्ट [13/03, 16:21] ‪+91 73108 23494‬: माथुर साहब कोर्ट रूम में आ चुके हैं [13/03, 16:21] ‪+91 73108 23494‬: राजीव tirpathi ने राम कुमार गुप्ता की तरफ से टेट रदद् करवाने की अपील फाइल कर दिया है [13/03, 16:21] ‪+91 73108 23494‬: उपेंद्र मिश्रा जी कमान संभाल चुके हैं [13/03, 16:21] ‪+91 73108 23494‬: आज की सुनवाई स्टार्ट हो गयी है , ag सिर बहस कर रहे है ,सभी   वकील कोर्ट रूम में उपस्थित ।। [13/03, 16:21] ‪+91 73108 23494‬: Ag बोल रहे 14 प्रश्न सही है कोर्ट ने बोला दिखाओ कैसे *टेट-२०१७ मामले की अगली सुनवाई १९ मार्च* राम कुमार गुप्ता    बहराइच

टीईटी 2017: सरकार निम्न बिंदुओं पर बैकफुट पर

टेट 2017 मे आज सुनवाई के दौरान परीक्षा नियामक प्राधिकारी बेहद दबाव में दिखीं,जिसमें निम्न विन्दुओं पर सरकार बैकफुट पर:- 1:- लाखों अभ्यर्थियों के द्वारा प्रश्नों की आपत्तियों पर निस्तारण हेतु चयनित कमेटी की प्रमाणित रिपोर्ट पर काउंटर। 2:- टेट की गाइडलाइन के अनुसार अनदेखे अवतरण के 15 प्रश्नों की जगह पर मात्र हिंदी में 5 प्रश्न और संस्कृत में 3 प्रश्न अर्थात 22 नम्बरों की हेराफेरी पर काउंटर। 3:-पूरे प्रश्न पत्र में लगभग 16 प्रश्न गलत है जिसमें या तो सभी विकल्प सही है या तो दो विकल्प इस पर भी काउंटर। 4:-प्रश्न पत्र में 4 आउट आफ सिलेबस प्रश्न पर काउंटर। 5:-टेट के मूल्यांकन हेतु उच्च स्तरीय समिति का चयन एवं उसकी कार्यवाही की रिपोर्ट जिसमे अभी तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी बहुत बुरी तरह फँसती नजर आ रही हैं, कमेटी की सूची भी काउंटर मे माँगी गई है। इस तरह से टेट परीक्षा में सरकार की तानाशाही कोर्ट को प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दिया है और *नूतन ठाकुर* का आदेश भी कोर्ट को साफ साफ प्रतिबंधित कर रहा है ऐसे में अब मामला बहुत ही निर्णायक दौर में पहुंच चुका है जिसकी आधारशिला सीनियर अधिवक्ता

टीईटी याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय: 31 जनवरी 2018

*टेट याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय:-*  आज 31 जनवरी को सीनियर जज ने केस को 23 नम्बर कोर्ट में जस्टिस राजेश सिंह चौहान जी को ट्रांसफर कर दिया, जिसकी बहस मेंशन कराकर शुरू हुई, इस बहस में 22 नवम्बर से आज तक कि शासन की चालों का पर्दाफाश किया गया, कोर्ट को बताया गया कि किस तरह बेंच चेंज कराने का खेल खेला गया है, जिससे टेट अभ्यर्थियों को भारी नुकसान हो, जबकि दिनाँक 29 जनवरी को पूर्व बेंच के जस्टिस चौधरी जी केस को फ़ाइनल करने के मूड में थे, की अचानक सर्विस मैटर न होने की बात कहकर बेंच चेंज करा दी गयी और आज फिर से इस केस को सर्विस बेंच में डाल दिया गया है, जबकि जज बदल दिया गया। ये शासन की तानाशाही नही तो और क्या है?  ‎इन तमाम बिंदुओं पर आज बहस हुई जिसके साथ ही जस्टिस चौहान जी ने कहा "ये सब नही चलेगा मामला सेंसिटिव है कल एक जिम्मेदार अधिकारी के साथ विपक्ष उपस्थित हो।" कल कुछ कोर्ट से जरूर मिलेगा, ये अब तय है।  ‎इसी के साथ इस केस की कल डेट लग गयी है, टीम प्रयास कर रही है कल की बहस आखिरी हो!   *आकाश पटेल-उन्नाव 9451683646 बीटीसी 2014 (टीम मेम्बर टेट याचिका लखनऊ उच्च न्य
*टेट याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय:-*  जस्टिस विवेक चौधरी द्वारा आज अचानक बताया गया, कि यह केस मेरी बेंच से रिलेटेड नही है, इसका साफ मतलब यह है कि शासन का दबाव बनाया जा चुका है और कहा कि यह खुद मेरे लिए इम्बैलेंसिंग है, हालांकि इस केस को नॉमिनेशन हेतु चीफ़ जस्टिस को भेजा जा रहा है, कल चीफ़ जस्टिस निर्धारित करेंगे कि इस केस को किस बेंच में सुना जाएगा, आज के ऑर्डर में जस्टिस विवेक चौधरी ने टेट 2017 की भयावह स्थिति को उजागर किया है और कहा कि सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी है, अतः जिस बेंच में ये मामला सुना जाए अंतिम निर्णय 5 फरवरी के पहले ही दिया जाए, साथ ही ये भी कहा, अगर इस केस के लिए मुझे पुनः नॉमिनेटेड किया जाएगा तो मैं सुन लूँगा।   आज नॉमिनेशन होने के बाद बेंच चेंज होगी, जिसके बाद निर्धारित होगा, कि सुनवाई किस बेंच पर होगी।     *आकाश पटेल-उन्नाव 9451683646 बीटीसी 2014 (टीम मेम्बर टेट याचिका लखनऊ उच्च न्यायालय)* *अरूण यादव-7388999000* *कुलदीप वर्मा-9451314507*

बिग ब्रेकिंग: सुत्ता सिंह अपने अधिवक्ता के साथ कोर्ट पहुची: 2बजे बाद सुनवाई

*बिग ब्रेकिंग* सुत्ता सिंह पहुंची कोर्ट....... एडवोकेट जनरल राघवेन्द्र सिंह को लेकर .... पीएनपी अपनी गलतियों पर पर्दा डालने के फिराक में है और हमारे वकील अमित भदौरिया सर पीएनपी का पर्दा फास करने की तैयारी मे....... लंच बाद पहला केस अपना ही सुना जाएगा अब जंग निर्णायक एवं रोचक हो गई है...... *आप सभी अपने ईष्ट देव से प्रार्थना करें कि सत्य की जीत हो* 🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹🏹 ✌🏻✌🏻✌🏻✌🏻✌🏻✌🏻✌🏻✌🏻✌🏻✌🏻✌🏻 शेष विस्तार से बाद में.... आपके संघर्ष का साथी *रिज़वान अंसारी* 💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥 *यूपी टेट 2017:30 जनवरी* आज लखनऊ पीठ में 2 बजे के बाद यूपीटेट 2017 का केश जस्टिस विवेक चौधरी जी की बेंच में सुना जाएगा। *मामला बेहद दिलचस्प और संजीदा हो गया है। आज नियामक सचिव श्री मति सुत्ता सिंह जी और उत्तर प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता श्री राघवेंद्र सिंह जी खुद कोर्ट आये।* ये लोग अपनी चाल में कामयाब न हो इसके लिए हम प्रयासरत हैं। 💥💥💥💥💥💥💥💥 ✍🏼 *वैरागी*💯

लिखित परीक्षा को लेकर, 20वा संसोधन निरस्त कराने और टीईटी 2017 विवादित प्रश्नों की याचिका की सुनवाई कल

*कोर्ट अपडेट*:- 📌📌📌📌📌📌📌📌📌📌 *मित्रों, आज दिनांक - 29 जनवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट में विद्याचरण शुक्ल जी के द्वारा लिखित परीक्षा को लेकर, 20 वां संशोधन निरस्त कराने को लेकर योजित याचिका की सुनवाई, मुख्य न्यायाधीश की पीठ में क्र.  स. - 40 पर लंच बाद होना था, जिसमें उक्त कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एच.  एन.  सिंह बहस करते, लेकिन उक्त कोर्ट के न बैठने के कारण बहस नहीं हो पाई है जिसकी सुनवाई अब कल दिनांकित - 30 जनवरी को होगी एवं लखनऊ खण्ड पीठ में टीईटी -2017 के विवादास्पद प्रश्नों को लेकर लंच बाद सुनवाई व बहस होनी थी, लेकिन सरकारी वकील के अस्वस्थता के कारण आज सुनवाई नहीं हो पाई है जिसकी सुनवाई कल सुबह होगी* उक्त दोनों याचिका में सकारात्मक आदेश होने की पूर्ण संभावना है.. उक्त जानकारी के साथ *जय महाकाल* प्रदीप पाल जनपद - इलाहाबाद

टेट रिजल्ट इनवैलिड प्रकरण कोर्ट सुनवाई सार ,आर्डर रिज़र्व, अगली सुनवाई 29 जनवरी

Image
नमस्कार साथियों🙏🏼🙏🏼 मैं *शनी सिंह तन्हा* टेट रिजल्ट इनवैलिड प्रकरण कोर्ट सुनवाई सार :- *ऑर्डर रिज़र्व* *29 जनवरी को आयेगा फैसला* हमारा केस सप्लीमेंट्री लिस्ट में टेकअप हुआ लंच 1 बजे हुआ उस वक्त सीरियल no 10 खत्म हुआ , उसके बाद 2 बजे पुनः सुनवाई शुरू हुयी जिसमे जज साहब ने सीधे हमारा केस लिया और कोर्ट की अंतिम अवधि तक विस्तृत रूप से सुनते रहे । बहस की मुख्य बातें निम्नवत है - 🔹13 रिट जो अलग- 2 थी एक साथ हुई जिसमे अन्य वकीलों ने अपना पक्ष रखा उस वक्त तक आलोक मिश्रा सर और अशोक खरे जी कोर्ट में अपीयर नहीं हुए थे क्योकि वह अन्य कोर्ट में व्यस्त थे जज साहब भी उन्ही को बहस के लिए सुनना चाहते थे। 20 मिनट बाद आलोक मिश्रा सर कोर्ट में उपस्थित हुए और अपना पक्ष रखा जिसमे उन्होंने सिर्फ़ रजिस्ट्रेशन/रोल no सही भरे होने पर जोर दिया । आलोक मिश्रा एवम अशोक खरे की अनुपस्थिति में स्टेट के वकील द्वारा पुराने निर्णयों को दोहराया गया उसके प्रतिउत्तर के लिए जज साहब ने अशोक खरे एवं आलोक मिश्रा के बारे में पूँछा और बच्चों के हितों को ध्यान रखते हुए खुद ही वकालत करते दिखे उन्होंने कहा - कि मैं

यूपीटीईटी-2017 याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय 17-01-2018

Image
[1/17, 1:08 PM] ‪+91 94503 80244‬: *आज की अपडेट:* आज हुई टेट 2017 की सुनवाई में नियामक का वकील उपस्थित हुआ लेकिन आधे अधूरे दस्तावेजो सहित। जिस पर जज साहब बहुत नाराज हुए। दस्तावेजो की पूर्ति के लिए नियामक का वकील 7 दिन का समय मांग रहा था लेकिन जज साहब ने मात्र 1 दिन का समय देकर इस मामले को 19 जनवरी को सुनने को कहा। *शेष बाद में....* ✍🏼 *वैरागी*💯 [1/17, 1:11 PM] ‪+91 94504 87087‬: *टेट याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय:-* जस्टिस चौधरी जी द्वारा अत्यंत शालीनता से विपक्षी को सुना गया और कहा कि "एक्सपर्ट की जुबानी माने या किताब की कहानी" याचियों ने किताबें प्रस्तुत की हैं, उनमे लिखा उत्तर कोई झुठला नही सकता। आप एक्सपर्ट रिपोर्ट में उत्तरों के साक्ष्य किताबों सहित लाइये, जैसे याचियों ने दिया है। इसी के साथ ही अगली सुनवाई *19 जनवरी* लग गई है। सार यह है कि यह केस बहुत जल्द फाइनल होने वाला है, क्योंकि विपक्षी यानी पीएनपी साक्ष्य पेश नही कर पायेगा, अगर किया तो भी हम जीतेंगे नही किया तो भी। क्योंकि किताबों में लिखा उत्तर समान अंक की ओर इशारा करेगा। *आकाश पटेल-

यूपीटीईटी याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय 【12-01-2018】सुनवाई के सार

Image
*टेट याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय:-*    माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ की सुनवाई पूर्ण जज साहब ने पीएनपी के वकील से पहला सवाल किया क्या आपने याचियों का रिज्वाइंडर पढ़ा या नही? इस पर पीएनपी ने हाँ कहा, तुरंत जज साहब ने एक्सपर्ट कमेटी को आड़े हांथों लेते हुए, एक्सपर्ट के जवाब पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया और साथ ही ये भी कहा क्या आपके एक्सपर्ट विषय विशेषज्ञ की अहर्ता रखते हैं, क्या इन्हें विषय का ज्ञान है, क्या इन्होने कभी उस विषय को पढ़ाया है या नही, इन सब सवालों के बीच सरकारी वकील के पास कोई जवाब नही था। फिर जज साहब ने तुरंत एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट को खारिज करते हुए, उनके जवाब को डिटेल्स के साथ देने को कहा, ये भी कहा कि जो जवाब सरकारी एक्सपर्ट सही मान रहे हैं, उसका साक्ष्य भी दें। हमारे अधिवक्ता श्री अमित जी ने कहा कि माई लार्ड शासन ने भर्ती प्रक्रिया के अधीन टेट क्लियर किये बिना लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है, इस पर जज साहब ने कहा मुझे मालूम है, सामान्य जानकारी रखता हूँ, 6 फरवरी लिखित परीक्षा की लास्ट डेट के पहले ये मामला निपट जाएगा, याची का कोई नुकसान नही होगा। इसी के

सहायक अध्यापक भर्ती-2018 ऑनलाइन आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन पत्र का प्रारूप

Image

68500 बेसिक शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू,योगी शासनकाल काल मे सबसे बड़ी भर्ती

Image

सहायक अध्यापक के लिए लिखित परीक्षा 12 मार्च को संभावित

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 12 मार्च को संभावित है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 10 मार्च को समाप्त हो रही हैं और उसके दो दिन बाद 12 मार्च को मंडलस्तर पर शिक्षक भर्ती की परीक्षा कराने की तैयारी है। शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी होने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने एनआईसी (नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर) लखनऊ को संभावित तिथियां भेज दी हैं ताकि जरूरी तैयारी की जा सके। एनआईसी अब आवेदन के लिए साफ्टवेयर तैयार करेगा और फिर उसकी सिक्योरिटी ऑडिट कराई जाएगी। संभावित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन 25 जनवरी से लिये जाएंगे। परीक्षा का विज्ञापन 23 जनवरी को जारी होगा। ऑनलाइन पंजीकरण पांच फरवरी तक होंगे और फीस जमा करने की आखिरी तारीख सात फरवरी प्रस्तावित है। ऑनलाइन फार्म पूरा करने की अंतिम तिथि नौ फरवरी होगी। आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए 13 से 15 फरवरी तक का अवसर दिया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कम से कम तीन सप्ताह तैयारियों में

सहायक अध्यापक भर्ती-2018 के लिए दिशा-निर्देश जारी, 68500 के लिए जल्द होंगे एग्जाम

Image

भर्ती परीक्षाओ में विशेषज्ञ बढ़ा रहे विवाद:

Image
भर्ती परीक्षाओं में विशेषज्ञ बढ़ा रहे विवाद: प्रश्नों के गलत जवाब के मामले सर्वाधिक, चयन बोर्ड, उच्चतर आयोग और टीईटी आदि की उत्तरकुंजी पर सवाल माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र में 547 पदों के सापेक्ष 669 अभ्यर्थियों का चयन की नौबत प्रश्नों के गलत जवाब को लेकर ही आई है। अभ्यर्थी और विशेषज्ञ दोनों अपने उत्तर पर अड़े रहे, उत्तरपुस्तिकाओं का तीन बार मूल्यांकन हुआ। प्रकरण हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद प्रकरण का पटाक्षेप जरूर हुआ लेकिन, प्रतियोगी परीक्षाओं से प्रश्नों उत्तर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 1विशेषज्ञों पर गंभीर सवाल 1 की इधर की शायद ही कोई परीक्षा हो, जिसकी उत्तरकुंजी में बड़े पैमाने पर प्रत्यावेदन न मिले हों। परिणाम जारी करने से पहले ही प्रश्न डिलीट करने के बाद भी अभ्यर्थी लगातार सवाल उठा रहे हैं। इसमें पीसीएस-2016 की प्रारंभिक परीक्षा जैसे अहम इम्तिहान तक शामिल हैं। पीसीएस-जे 2013 का रिजल्ट आयोग को बदलना पड़ा था तो 2015 का मामला भी सुप्रीम कोर्ट में है। पीसीएस, लोअर सबॉर्डिनेट समेत कई अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट को भी अभ्यर्थियो