यूपीटीईटी-2017 याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय 17-01-2018

[1/17, 1:08 PM] ‪+91 94503 80244‬: *आज की अपडेट:*

आज हुई टेट 2017 की सुनवाई में नियामक का वकील उपस्थित हुआ लेकिन आधे अधूरे दस्तावेजो सहित। जिस पर जज साहब बहुत नाराज हुए। दस्तावेजो की पूर्ति के लिए नियामक का वकील 7 दिन का समय मांग रहा था लेकिन जज साहब ने मात्र 1 दिन का समय देकर इस मामले को 19 जनवरी को सुनने को कहा।

*शेष बाद में....*

✍🏼 *वैरागी*💯


[1/17, 1:11 PM] ‪+91 94504 87087‬: *टेट याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय:-*


जस्टिस चौधरी जी द्वारा अत्यंत शालीनता से विपक्षी को सुना गया और कहा कि "एक्सपर्ट की जुबानी माने या किताब की कहानी" याचियों ने किताबें प्रस्तुत की हैं, उनमे लिखा उत्तर कोई झुठला नही सकता। आप एक्सपर्ट रिपोर्ट में उत्तरों के साक्ष्य किताबों सहित लाइये, जैसे याचियों ने दिया है। इसी के साथ ही अगली सुनवाई *19 जनवरी* लग गई है। सार यह है कि यह केस बहुत जल्द फाइनल होने वाला है, क्योंकि विपक्षी यानी पीएनपी साक्ष्य पेश नही कर पायेगा, अगर किया तो भी हम जीतेंगे नही किया तो भी। क्योंकि किताबों में लिखा उत्तर समान अंक की ओर इशारा करेगा।

*आकाश पटेल-उन्नाव 9451683646 बीटीसी 2014 (टीम मेम्बर टेट याचिका लखनऊ उच्च न्यायालय)*

*अरूण यादव-7388999000*
*कुलदीप वर्मा-9451314507*

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

यूपीटीईटी-2017: अमान्य रिजल्ट को लेकर पीड़ित अभ्यर्थियो का परीक्षा नियामक पर हल्ला बोल

सहायक अध्यापक के लिए लिखित परीक्षा 12 मार्च को संभावित