लिखित परीक्षा को लेकर, 20वा संसोधन निरस्त कराने और टीईटी 2017 विवादित प्रश्नों की याचिका की सुनवाई कल

*कोर्ट अपडेट*:-
📌📌📌📌📌📌📌📌📌📌
*मित्रों, आज दिनांक - 29 जनवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट में विद्याचरण शुक्ल जी के द्वारा लिखित परीक्षा को लेकर, 20 वां संशोधन निरस्त कराने को लेकर योजित याचिका की सुनवाई, मुख्य न्यायाधीश की पीठ में क्र.  स. - 40 पर लंच बाद होना था, जिसमें उक्त कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एच.  एन.  सिंह बहस करते, लेकिन उक्त कोर्ट के न बैठने के कारण बहस नहीं हो पाई है जिसकी सुनवाई अब कल दिनांकित - 30 जनवरी को होगी एवं लखनऊ खण्ड पीठ में टीईटी -2017 के विवादास्पद प्रश्नों को लेकर लंच बाद सुनवाई व बहस होनी थी, लेकिन सरकारी वकील के अस्वस्थता के कारण आज सुनवाई नहीं हो पाई है जिसकी सुनवाई कल सुबह होगी*
उक्त दोनों याचिका में सकारात्मक आदेश होने की पूर्ण संभावना है..
उक्त जानकारी के साथ
*जय महाकाल*
प्रदीप पाल
जनपद - इलाहाबाद

Comments

Popular posts from this blog

यूपीटीईटी-2017: अमान्य रिजल्ट को लेकर पीड़ित अभ्यर्थियो का परीक्षा नियामक पर हल्ला बोल

सहायक अध्यापक के लिए लिखित परीक्षा 12 मार्च को संभावित