*टेट याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय:-*

 जस्टिस विवेक चौधरी द्वारा आज अचानक बताया गया, कि यह केस मेरी बेंच से रिलेटेड नही है, इसका साफ मतलब यह है कि शासन का दबाव बनाया जा चुका है और कहा कि यह खुद मेरे लिए इम्बैलेंसिंग है, हालांकि इस केस को नॉमिनेशन हेतु चीफ़ जस्टिस को भेजा जा रहा है, कल चीफ़ जस्टिस निर्धारित करेंगे कि इस केस को किस बेंच में सुना जाएगा, आज के ऑर्डर में जस्टिस विवेक चौधरी ने टेट 2017 की भयावह स्थिति को उजागर किया है और कहा कि सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी है, अतः जिस बेंच में ये मामला सुना जाए अंतिम निर्णय 5 फरवरी के पहले ही दिया जाए, साथ ही ये भी कहा, अगर इस केस के लिए मुझे पुनः नॉमिनेटेड किया जाएगा तो मैं सुन लूँगा।
  आज नॉमिनेशन होने के बाद बेंच चेंज होगी, जिसके बाद निर्धारित होगा, कि सुनवाई किस बेंच पर होगी।
   
*आकाश पटेल-उन्नाव 9451683646 बीटीसी 2014 (टीम मेम्बर टेट याचिका लखनऊ उच्च न्यायालय)*

*अरूण यादव-7388999000*
*कुलदीप वर्मा-9451314507*

Comments

Popular posts from this blog

यूपीटीईटी-2017: अमान्य रिजल्ट को लेकर पीड़ित अभ्यर्थियो का परीक्षा नियामक पर हल्ला बोल

सहायक अध्यापक के लिए लिखित परीक्षा 12 मार्च को संभावित