©टीम रिज़वान अंसारी की स्पेशल अपील हुई रजिस्टर्ड: सुनवाई के लिए जल्द होगी सूचीबद्ध

*©टीम रिज़वान अंसारी की स्पेशल अपील हुई रजिस्टर्ड: सुनवाई के लिए जल्द होगी सूचीबद्ध
*

टीम रिज़वान अंसारी के अधिवक्ता ने SLP के डिफेक्ट क्लियर करवाकर रजिस्टर्ड करवा लिया। *जिसका SLP(CIVIL) No. 12902/2018 SUKHDEV SINGH VS STATE OF UTTAR PRADESH* अलॉट हुआ।

जल्द ही याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होगी। चूंकि शासन ने इस केस में पूरी ताकत लगा रखी है,वो चाहती है कि टेट पीड़ित को अब कुछ भी न मिले। ऐसी स्थिति में खण्डपीठ के ऑर्डर में स्थगन लेना/नोटिस इशू करना पहली प्राथमिकता होगी।टीम को एक और मोस्ट सीनियर अधिवक्ता को लाने की आवश्यकता महसूस हो रही है। पहली सुनवाई ही अंतिम निर्णायक सुनवाई होगी। यदि पहली सुनवाई में हम ये कर पाने में सफल हो गए तो निश्चित मानिए न्याय मिलकर रहेगा। इसके लिए हमे एक मोस्ट सीनियर को इंगेजिंग की आवश्यकता है। टीम के पास इतना भारी भरकम बजट नही की वो एक और मोस्ट सीनियर को ला पाए।हालांकि टीम की तरफ से 3 वकील पहले से ही इंगेज है लेकिन टीम अब इस स्थिति में रिश्क लेने के मूड में बिल्कुल नहीं। जरा सी चूक जीवन खराब कर सकती है।

इसलिए आप सभी अधिकतम सहयोग को आगे आएं। क्योंकि इसके बाद कोई कोर्ट नही बचेगी।

★हारा वही जो लड़ा नहीं।।।

©टीम रिज़वान अंसारी।।।





*Mohd Rizwan*
*बैंक- भारतीय स्टेट बैंक*
*शाखा- हरगांव , सीतापुर*
*खाता सँ० - 33232850029*
*Ifsc कोड- SBIN0002550*
*ATM न0- 4591 5001 0534 7674*
*Paytm न0- 9454745586*


*Mohd Rizwan*
*बैंक- बैंक ऑफ इंडिया*
*शाखा-  हरगांव, सीतापुर*
*खाता सँo- 684610110013179*
*Ifsc कोड- BKID0006846*
*Paytm no. 9140947750*

Comments

Popular posts from this blog

यूपीटीईटी-2017: अमान्य रिजल्ट को लेकर पीड़ित अभ्यर्थियो का परीक्षा नियामक पर हल्ला बोल

सहायक अध्यापक के लिए लिखित परीक्षा 12 मार्च को संभावित