यूपीटीईटी2017 सुप्रीम कोर्ट: सरकार पहले ही कैविएट फ़ाइल कर चुकी है: रिजवान अंसारी

*शक सही निकला:प्रूफ रणनीति की जरूरत*

आज जब टीम की SLP रजिस्टर्ड हुई तो पता चला कि टेट 2017 मामले में कैविएट फ़ाइल की जा चुकी थी। *कैविएट को अधिवक्ता अंकुर प्रकाश द्वारा फ़ाइल किया गया था।* टीम को तभी से ये शंका हो गयी थी ये किसकी तरफ (BTC मोर्चा/उ0प्र0 सरकार) से फ़ाइल की गई थी। जांच पड़ताल में पता चला कि ये उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से फ़ाइल हुई थी। मतलब सरकार हमारी अपील को खारिज करवाने के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है। इसलिए टीम को अब रणनीति में थोड़ा परिवर्तन करना पड़ेगा। जिसके तहत अब टीम को मोस्ट सीनियर को लाना अनिवार्य हो गया है। यदि आप सभी का भरपूर सहयोग रहा तो हम ये भी ब्रेकर पार कर ले जाएंगे।
*【कैविएट:-यह एप्लिकेशन तब फ़ाइल होती जब किसी पार्टी को ये शक हो कि उसके बिना सुने ही फैसला आ सकता हो। जिस पार्टी के द्वारा फ़ाइल होती कोर्ट उसे पहले तुरन्त ही सूचना देती है।】*

जाहिर सी बात है कि इस केस की जानकारी सरकार को हो गयी होगी। सरकार पहली ही सुनवाई में टीम रिज़वान की SLP को खारिज करवाने के लिए किसी टॉप मोस्ट सीनियर उतारेगी। याची लाभ जैसी सम्भवना भी है इसलिए दो चार हजार के नाम पर पीडित को भविष्य दांव पर नही लगाना चाहिए।

*टीम निम्न रिलीफ के लिए लड़ रही...*
_◆खण्डपीठ के ऑर्डर पर तुरन्त स्थगन।_
_◆हमारी पिटीशन में सभी याचियों को लिखित भर्ती परीक्षा में बैठने की इजाजत।_

हम वो सब प्रयास कर रहे है जिसमे हमे अंतिम तौर पर किसी न किसी प्रकार से लाभ ही हो। इसलिए आप सभी से अंतिम अधिकतम सहयोग की अपेक्षा है। टीम रिज़वान अंसारी जल्द ही अगली तैयारी के लिए अपने अधिवक्ता श्री अमित भदौरिया के साथ दिल्ली रवाना होगी।।।

★हारा वही जो लड़ा नहीं।।
*✍🏼वैरागी*💯
©टीम रिज़वान अंसारी।।


✔संघर्ष शुल्क/याची शुल्क प्रेषण का माध्यम:


*Mohd Rizwan*
*बैंक- भारतीय स्टेट बैंक*
*शाखा- हरगांव , सीतापुर*
*खाता सँ० - 33232850029*
*Ifsc कोड- SBIN0002550*
*ATM न0- 4591 5001 0534 7674*
*Paytm न0- 9454745586*



*Mohd Rizwan*
*बैंक- बैंक ऑफ इंडिया*
*शाखा-  हरगांव, सीतापुर*
*खाता सँo- 684610110013179*
*Ifsc कोड- BKID0006846*
*Paytm no. 9140947750*

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

यूपीटीईटी-2017: अमान्य रिजल्ट को लेकर पीड़ित अभ्यर्थियो का परीक्षा नियामक पर हल्ला बोल

सहायक अध्यापक के लिए लिखित परीक्षा 12 मार्च को संभावित