यूपीटीईटी याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय 【12-01-2018】सुनवाई के सार

*टेट याचिका ग्राउंड रिपोर्ट लखनऊ उच्च न्यायालय:-*

   माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ की सुनवाई पूर्ण जज साहब ने पीएनपी के वकील से पहला सवाल किया क्या आपने याचियों का रिज्वाइंडर पढ़ा या नही? इस पर पीएनपी ने हाँ कहा, तुरंत जज साहब ने एक्सपर्ट कमेटी को आड़े हांथों लेते हुए, एक्सपर्ट के जवाब पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया और साथ ही ये भी कहा क्या आपके एक्सपर्ट विषय विशेषज्ञ की अहर्ता रखते हैं, क्या इन्हें विषय का ज्ञान है, क्या इन्होने कभी उस विषय को पढ़ाया है या नही, इन सब सवालों के बीच सरकारी वकील के पास कोई जवाब नही था। फिर जज साहब ने तुरंत एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट को खारिज करते हुए, उनके जवाब को डिटेल्स के साथ देने को कहा, ये भी कहा कि जो जवाब सरकारी एक्सपर्ट सही मान रहे हैं, उसका साक्ष्य भी दें। हमारे अधिवक्ता श्री अमित जी ने कहा कि माई लार्ड शासन ने भर्ती प्रक्रिया के अधीन टेट क्लियर किये बिना लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है, इस पर जज साहब ने कहा मुझे मालूम है, सामान्य जानकारी रखता हूँ, 6 फरवरी लिखित परीक्षा की लास्ट डेट के पहले ये मामला निपट जाएगा, याची का कोई नुकसान नही होगा। इसी के साथ 17 जनवरी को जज साहब ने एक्सपर्ट कमेटी की प्रॉपर रिपोर्ट को तलब किया है और ये भी कहा है कि जरूरत पड़ी तो कोर्ट अपनी कमेटी बनाकर निर्णय करेगी। अभी भी जो टेट फेल याची बनना चाहते हैं, वो सोमवार तक याची प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

*आकाश पटेल-उन्नाव 9451683646 बीटीसी 2014 (टीम मेम्बर टेट याचिका लखनऊ उच्च न्यायालय)*

*अरूण यादव-7388999000*
*कुलदीप वर्मा-9451314507*

Comments

Popular posts from this blog

यूपीटीईटी-2017: अमान्य रिजल्ट को लेकर पीड़ित अभ्यर्थियो का परीक्षा नियामक पर हल्ला बोल

सहायक अध्यापक के लिए लिखित परीक्षा 12 मार्च को संभावित