68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा स्पेशल न्यूज़

निदेशालय से प्राप्त सूचना के अनुसार ...
💥 लिखित परीक्षा का प्रस्ताव शासन को बुधवार को ही भेज दिया गया है।
💥 सम्भवतः परीक्षा के लिए अनुमति अगले दो तीन दिन के अन्दर मिल जायेगी।
💥समान्य तथा ओबीसी के लिए कट आफ 45% तथा एससी-एसटी तथा विशेष आरक्षित वर्ग के लिए 40% की खबर सही है।
💥परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम सचिव परीक्षा नियामक द्वारा घोषित किया जायेगा।
💥परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी के पश्चात किसी भी दिन रखा जा सकता है।
💥 शासन की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार परीक्षा हर हाल में फरवरी में ही करानी है।

इसलिए आप लोग कदापि परेशान न हों धैर्य रखें।
धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

यूपीटीईटी-2017: अमान्य रिजल्ट को लेकर पीड़ित अभ्यर्थियो का परीक्षा नियामक पर हल्ला बोल

सहायक अध्यापक के लिए लिखित परीक्षा 12 मार्च को संभावित