Posts

Showing posts from May, 2018

यूपीटीईटी2017 सुप्रीम कोर्ट: सरकार पहले ही कैविएट फ़ाइल कर चुकी है: रिजवान अंसारी

*शक सही निकला:प्रूफ रणनीति की जरूरत* आज जब टीम की SLP रजिस्टर्ड हुई तो पता चला कि टेट 2017 मामले में कैविएट फ़ाइल की जा चुकी थी। *कैविएट को अधिवक्ता अंकुर प्रकाश द्वारा फ़ाइल किया गया था।* टीम को तभी से ये शंका हो गयी थी ये किसकी तरफ (BTC मोर्चा/उ0प्र0 सरकार) से फ़ाइल की गई थी। जांच पड़ताल में पता चला कि ये उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से फ़ाइल हुई थी। मतलब सरकार हमारी अपील को खारिज करवाने के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है। इसलिए टीम को अब रणनीति में थोड़ा परिवर्तन करना पड़ेगा। जिसके तहत अब टीम को मोस्ट सीनियर को लाना अनिवार्य हो गया है। यदि आप सभी का भरपूर सहयोग रहा तो हम ये भी ब्रेकर पार कर ले जाएंगे। *【कैविएट:-यह एप्लिकेशन तब फ़ाइल होती जब किसी पार्टी को ये शक हो कि उसके बिना सुने ही फैसला आ सकता हो। जिस पार्टी के द्वारा फ़ाइल होती कोर्ट उसे पहले तुरन्त ही सूचना देती है।】* जाहिर सी बात है कि इस केस की जानकारी सरकार को हो गयी होगी। सरकार पहली ही सुनवाई में टीम रिज़वान की SLP को खारिज करवाने के लिए किसी टॉप मोस्ट सीनियर उतारेगी। याची लाभ जैसी सम्भवना भी है इसलिए दो चार हजार के नाम पर पीडित को भवि

©टीम रिज़वान अंसारी की स्पेशल अपील हुई रजिस्टर्ड: सुनवाई के लिए जल्द होगी सूचीबद्ध

Image
*©टीम रिज़वान अंसारी की स्पेशल अपील हुई रजिस्टर्ड: सुनवाई के लिए जल्द होगी सूचीबद्ध * टीम रिज़वान अंसारी के अधिवक्ता ने SLP के डिफेक्ट क्लियर करवाकर रजिस्टर्ड करवा लिया। *जिसका SLP(CIVIL) No. 12902/2018 SUKHDEV SINGH VS STATE OF UTTAR PRADESH* अलॉट हुआ। जल्द ही याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होगी। चूंकि शासन ने इस केस में पूरी ताकत लगा रखी है,वो चाहती है कि टेट पीड़ित को अब कुछ भी न मिले। ऐसी स्थिति में खण्डपीठ के ऑर्डर में स्थगन लेना/नोटिस इशू करना पहली प्राथमिकता होगी।टीम को एक और मोस्ट सीनियर अधिवक्ता को लाने की आवश्यकता महसूस हो रही है। पहली सुनवाई ही अंतिम निर्णायक सुनवाई होगी। यदि पहली सुनवाई में हम ये कर पाने में सफल हो गए तो निश्चित मानिए न्याय मिलकर रहेगा। इसके लिए हमे एक मोस्ट सीनियर को इंगेजिंग की आवश्यकता है। टीम के पास इतना भारी भरकम बजट नही की वो एक और मोस्ट सीनियर को ला पाए।हालांकि टीम की तरफ से 3 वकील पहले से ही इंगेज है लेकिन टीम अब इस स्थिति में रिश्क लेने के मूड में बिल्कुल नहीं। जरा सी चूक जीवन खराब कर सकती है। इसलिए आप सभी अधिकतम सहयोग को आगे आएं। क्योंकि इसक