Posts

Showing posts from March, 2018

68500 भर्ती में कोर्ट की तरफ से पहली सफलता मुबारक हो ।

*नमस्कार साथियो* 68500 भर्ती में कोर्ट की तरफ से पहली सफलता मुबारक हो । *बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ के प्रयास और अन्य सहयोगी संघ और साथियो* के सहयोग से ये जीत मिली जिसका बहुत ही फायदेमंद परिणाम 68500 में देखने को मिलेगा किसी के नापाक मंसूबो पे पानी  फेरने के लिए ये एक ही अस्त्र काफी था ब्रम्हास्त्र की जरूरत जब पड़ेगी तब भी हाजिर रहेंगे। लोगो को जानकारी ही तो चाहिए तो सुनो ✒✒✒✒✒✒✒✒✒ ये 68500 में कट ऑफ डेट न होने और दिन प्रतिदिन संशोधन करने पे कंटेम्प्ट किया गया था जिसमे अपर सचिव और विशेष सचिव को नोटिस जारी कर 3 हफ्ते का समय दिया गया । *निष्कर्ष--* कहने का तात्पर्य कट ऑफ डेट लगेगी तभी इस भर्ती में नए कैंडिडेट नही आएंगे मतलब 1लाख 20 सब सुरक्षित रहेंगे। 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 विस्वास करिए और 68500 में चयन सुनिश्चित करिए। ➡ *राघवेंद्र टीम को सहयोग करिए कोर्ट केस से मुक्ति मिलने के पश्चात परीक्षा में चयन का आधार तय करे।* *रॉक आशीष* *रायबरेली* *बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ* *उत्तर प्रदेश* *9616495815*

12460 चयनित प्रशिक्षुओं को मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के संबंध में

Image
#मुख्यमंत्री_जी_से_मिले_आश्वासन_के_विषय_में ◼️ पाँच लोगों का प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री जी से मिला जिसमें अपूर्व,अखिलेश तथा अतुल भाई एवं दो बहने संध्या व रानी सम्मलित थे। ◼️ शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह तथा Btc प्रतिनिधि मण्डल ने लगभग 15 मिनट इन्तज़ार किया जिसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने इन सभी से मुलाक़ात कर 12460 भर्ती के सन्दर्भ में वार्ता की। 👉  राज प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री जी से कहा कि यह 12460 भर्ती का मामला है और यह लोग लिखित परीक्षा नही देना चाहते, इसके साथ ही हमने इन लोगों के लिए 68500 भर्ती भी निकाल दी है.. 👉  मुख्यमंत्री जी ने पूछा कि यह कब की भर्ती है और साथ ही यह भी पूछा कि प्राथमिक विद्यालय में कितने पद ख़ाली हैं? इसके अतिरिक्त कोर्ट आदि से सम्बन्धित प्रश्नो का उत्तर मिलने के बाद मुख्यमंत्री जी ने ने निम्नलिखित महत्वपूर्ण टिप्पणियाँ की.... (1) जब यह 15 दिसम्बर 2016 की भर्ती है तब आप इसमें लिखित परीक्षा कैसे करा सकते हैं.. (2) जब यह लोग BTC तथा टी॰ई॰टी॰ परीक्षा उत्तीर्ण है तब इसके अतिरिक्त और किसी योग्यता की आवश्यकता ही नह

टेट याचिका विशेष अपील डबल बेंच लखनऊ उच्च न्यायालय ग्राउंड रिपोर्ट

Image
*टेट याचिका विशेष अपील डबल बेंच लखनऊ उच्च न्यायालय ग्राउंड रिपोर्ट:-*    आज सबसे पहले बताना चाहता हूँ, कि *एडवोकेट राजीव त्रिपाठी जी, जो कि रामकुमार गुप्ता (शिक्षामित्र)* के वकील हैं, इनकी ओर से दाखिल की गई विशेष *अपील संख्या:-86/2018* जिसमे टीईटी 2017 को रदद् करने की मांग आज डबल बेंच में की गई है, जिसे हमारी टीम मोस्ट सीनियर एडवोकेट श्री जयदीप नारायण माथुर साहब द्वारा डिफेंड करेगी, इसके लिए आज पूरी बहस में हमारे पालनहार अधिवक्ता श्री अमित भदौरिया साहब के साथ सीनियर एडवोकेट श्री उपेंद्र नाथ मिश्रा साहब मौजूद रहे।    ‎मोस्ट सीनियर एडवोकेट श्री माथुर साहब से वार्ता सफल रही, भदौरिया साहब ने विश्वास दिलाया है, टीईटी-2017 पर रदद् होने जैसी कोई आंच नही आएगी।     इन सब गहमागहमी के बीच एडवोकेट जनरल बहस के लिए खड़े हुए, कोर्ट द्वारा पुनः पूरे प्रकरण को रिवाइज किया गया, सरकार ने बताया कि किस तरह का संशोधन अभी तक उत्तर कुंजी मे किया गया है, एनसीटीई गाइडलाइन्स पर विस्तृत आर्गुमेंट सरकार द्वारा दिये गए।     ‎मुख्य बहस आउट ऑफ सिलेबस पर आधारित रही, जिसके अंतर्गत सरकार ने कोर्ट को बताया कि आउट ऑफ

हाई कोर्ट लखनऊ: टेट केस में बहस🔥🔥🔥🔥

Image
*हाई कोर्ट लखनऊ* टेट केस में बहस शुरू । पहले इस केस को सोमवार से सुनवाई हेतु लगाया जा रहा था लेकिन 9 तारीख के आर्डर में प्रति दिन सुनवाई के अंश को पढ़कर जज साब ने आज से ही बहस करने को कहा । btc की तरफ से ia on रिकॉर्ड आर ली गयी है । *शुक्रिया* *धन्यवाद* [13/03, 16:20] ‪+91 73108 23494‬: महाधिवक्ता महोदय कोर्ट रूम में आ गए [13/03, 16:20] ‪+91 73108 23494‬: अपना केस स्टार्ट [13/03, 16:21] ‪+91 73108 23494‬: माथुर साहब कोर्ट रूम में आ चुके हैं [13/03, 16:21] ‪+91 73108 23494‬: राजीव tirpathi ने राम कुमार गुप्ता की तरफ से टेट रदद् करवाने की अपील फाइल कर दिया है [13/03, 16:21] ‪+91 73108 23494‬: उपेंद्र मिश्रा जी कमान संभाल चुके हैं [13/03, 16:21] ‪+91 73108 23494‬: आज की सुनवाई स्टार्ट हो गयी है , ag सिर बहस कर रहे है ,सभी   वकील कोर्ट रूम में उपस्थित ।। [13/03, 16:21] ‪+91 73108 23494‬: Ag बोल रहे 14 प्रश्न सही है कोर्ट ने बोला दिखाओ कैसे *टेट-२०१७ मामले की अगली सुनवाई १९ मार्च* राम कुमार गुप्ता    बहराइच